
यह संस्थान मवाना तेहसील के अच्छे विद्यालयों में से एक है इस संस्थान का संचालक होकर इस विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। इस चुनौती पूर्ण कार्य को मै शिक्षकों एवं कर्मचारियों की निष्ठावान टीम व मेहनती छात्रों के साथ मिलकर विद्यालय को नई उचाइयों पर ले जाने के लिए परम विश्वास रखता हूँ । जिसे हम शासन, विभाग व अभिभावकों के सहयोग से पूर्ण करने का लक्ष्य रखते है।